Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

कंपनी कोडर सॉफ्टेक को रोहतास में किया गया स्थापना

Official Blog Of Codersoftech रोहतास के रहने वाला रितेश कुमार के द्वारा कंपनी Codersoftech अब रोहतास में भी स्थापना  किया गया। रितेश को कंपनी का एमडी का प्रभार दिया गया कंपनी का टैगलाइन है कुछ नया खोजें और यही आईडियोलॉजी के साथ कंपनी काम करती है इस कंपनी के द्वारा आईटी रिलेटेड सर्विस दी जाती है जिससे वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाती है एवं टीम के द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट पर काम की जा रही है जैसे निरोगा जोकि हेल्थ फील्ड में काम कर रही है एवं माय कॉलेज नोटिफायर जो एजुकेशन के फील्ड में काम कर रही है एवं टीम के द्वारा कई रिसर्च भी किए गए हैं  जिसमें पॉपुलर रिसर्च Anti corona watch एवं एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है कंपनी के फाउंडर दिवाकर कुमार पांडे एवं प्रवीण कुमार का कहना है कि छोटे-छोटे शहर को आईटी क्षेत्र में नई मुकाम तक ले जाना हमारा लक्ष्य है कंपनी की टीम को कई जगह राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।  

कंपनी कोडर सॉफ्टेक को झारखंड में किया गया स्थापना

                                                  Official Blog Of Codersoftech ईस्ट सिंहभूम के रहने वाली वैशाखी मराडी  के द्वारा कंपनी Codersoftech  को बिहार के बाद झारखंड में भी स्थापना  किया गया। बैसाखी को कंपनी का एमडी का प्रभार दिया गया कंपनी का टैगलाइन है कुछ नया खोजें और यही आईडियोलॉजी के साथ कंपनी काम करती है इस कंपनी के द्वारा आईटी रिलेटेड सर्विस दी जाती है जिससे वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाती है एवं टीम के द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट पर काम की जा रही है जैसे निरोगा जोकि हेल्थ फील्ड में काम कर रही है एवं माय कॉलेज नोटिफायर जो एजुकेशन के फील्ड में काम कर रही है एवं टीम के द्वारा कई रिसर्च भी किए गए हैं  जिसमें पॉपुलर रिसर्च Anti corona watch एवं एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है कंपनी के फाउंडर दिवाकर कुमार पांडे एवं प्रवीण कुमार का कहना है कि छोटे-छोटे शहर को आईटी क्षेत्र में नई मुकाम तक ले जाना हम...

कंपनी कोडर सॉफ्टेक को असम में किया गया स्थापना

                                                    Official Blog Of Codersoftech Hojai के रहने वाला पंकज सरकार के द्वारा कंपनी Codersoftech अब असम में भी स्थापना  किया गया। पंकज को कंपनी का एमडी का प्रभार दिया गया कंपनी का टैगलाइन है कुछ नया खोजें और यही आईडियोलॉजी के साथ कंपनी काम करती है इस कंपनी के द्वारा आईटी रिलेटेड सर्विस दी जाती है जिससे वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाती है एवं टीम के द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट पर काम की जा रही है जैसे निरोगा जोकि हेल्थ फील्ड में काम कर रही है एवं माय कॉलेज नोटिफायर जो एजुकेशन के फील्ड में काम कर रही है एवं टीम के द्वारा कई रिसर्च भी किए गए हैं  जिसमें पॉपुलर रिसर्च Anti corona watch एवं एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है कंपनी के फाउंडर दिवाकर कुमार पांडे एवं प्रवीण कुमार का कहना है कि छोटे-छोटे शहर को आईटी क्षेत्र में नई मुकाम तक ले जाना हमारा लक्ष्य है कंपनी की टीम को कई ...

CODERSOFTECH INTERNSHIP PROGRAM - 2021

 

IAS Success Story: नौकरी के साथ की तैयारी, रोशन कुमार ने ऐसे UPSC परीक्षा में बाजी मारी

      रोशन कुमार की यूपीएससी जर्नी खासी लंबी रही. साल 2013 से शुरू हुआ उनका यह सफर 2018 में मंजिल पर पहुंचा. उन्हें सफलता मिली पांचवें प्रयास में. इस दौरान रोशन ने कई बार असफलताओं का सामना किया लेकिन फेलियर का मातम मनाने की बजाय वापस उठ खड़े हुए और हर बार दोगुने जोश से तैयारी में जुट गए. अंततः साल 2018 में रोशन कुमार ने 114वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास की और इस रैंक के अंतर्गत उन्हें आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस एलॉट हुई. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में रोशन ने जॉब के साथ कैसे तैयारी करें, इस मुद्दे पर चर्चा की. बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार – रोशन कुमार की सफलता की कहानी बहुत सारी असफलताओं की भी कहानी है. लेकिन इस सफर में उनके जज्बे की दाद देनी होगी जो बार-बार गिरकर भी नहीं टूटा. इस दौरान रोशन ने कभी भी नौकरी छोड़ने का नहीं सोचा और अपने पांचों अटेम्प्ट जॉब के साथ ही दिए अगर रोशन के प्रयासों की बात करें तो पहले दो अटेम्प्ट्स में रोशन प्री परीक्षा भी पास नहीं कर पाए. इसके बाद के प्रयासों में वे मेन्स परीक्षा नहीं निकाल पाए और अंततः पांचवें प्रयास में साल 201...