Official Blog Of Codersoftech
ईस्ट सिंहभूम के रहने वाली वैशाखी मराडी के द्वारा कंपनी Codersoftech को बिहार के बाद झारखंड में भी स्थापना किया गया। बैसाखी को कंपनी का एमडी का प्रभार दिया गया कंपनी का टैगलाइन है कुछ नया खोजें और यही आईडियोलॉजी के साथ कंपनी काम करती है इस कंपनी के द्वारा आईटी रिलेटेड सर्विस दी जाती है जिससे वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा प्रदान की जाती है एवं टीम के द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट पर काम की जा रही है जैसे निरोगा जोकि हेल्थ फील्ड में काम कर रही है एवं माय कॉलेज नोटिफायर जो एजुकेशन के फील्ड में काम कर रही है एवं टीम के द्वारा कई रिसर्च भी किए गए हैं जिसमें पॉपुलर रिसर्च Anti corona watch एवं एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है कंपनी के फाउंडर दिवाकर कुमार पांडे एवं प्रवीण कुमार का कहना है कि छोटे-छोटे शहर को आईटी क्षेत्र में नई मुकाम तक ले जाना हमारा लक्ष्य है कंपनी की टीम को कई जगह राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।
Comments
Post a Comment