MCA degree course: एआईसीटीई ने सभी स्टूडेंट्स के लिए एमसीए डिग्री कोर्स की अवधि तीन से घटाकर दो साल कर दी है।
BY DIVAKAR KUMAR PANDAY.
कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अब सभी के लिए एमसीए (MCA) डिग्री कोर्स सिर्फ दो साल का ही होगा। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ये फैसला लेकर स्टूडेंट्स को राहत दी
सर्कुलर में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दिसंबर 2019 में हुई बैठक में एमसीए कोर्स की अवधि तीन साल से घटाकर दो साल करने पर सहमति दी थी।'
अब एआईसीटीई ने ज्यादा स्टूडेंट्स को इस कोर्स के प्रति आकर्षित करने के लिए यह फैसला लिया है। काउंसिल ने सभी संबद्ध कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को यह सर्कुलर भेज दिया है।है। इस संबंध में काउंसिल ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
बता दें कि पहले एमसीए कोर्स दो साल और तीन साल.. दो अलग-अलग अवधि का होता था। जो स्टूडेंट्स बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीसीए करने के बाद एमसीए करते थे, उनकी डिग्री दो साल में पूरी होती थी। जबकि अन्य ग्रेजुएशन में मैथ्स के साथ अन्य कोई कोर्स करने वालों के लिए एमसीए तीन साल का होता था। लेकिन अब सभी स्टूडेंट्स के लिए एमसीए कोर्स दो साल का ही होगा।
Comments
Post a Comment