BY DIVAKAR KUMAR PANDAY कोरोना वायरस संक्रमण से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है और लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। गूगल ने इसमें मदद करते हुए एक शानदार 'सोशल डिस्टेंसिंग' ऐप तैयार किया है, जिसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे। गूगल का यह ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देगा। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन कैमरा की मदद लेगा। गूगल के ऐप का नाम Sodar रखा गया है और इसे सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स फॉलो करने में लोगों की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप की मदद से पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति दो मीटर की रेंज के अंदर खड़ा है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहा है। फोन के कैमरा की मदद से यह ऐप यूजर के चारों ओर 2 मीटर का एक रिंग तैयार कर देगा और फोन के कैमरा से इस रिंग को देखा जा सकेगा। ऐसे में कोई आपके वर्चुअल रिंग के अंदर आए तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। AR टेक्नॉलजी का इस्तेमाल सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस से बचने के ल...
The Best Blogs For Entrepreneurs, about Startup , Technology , Education..,Biography & indian Politicians . Everything in this blog is written in easy content .