BSEB Bihar Board 10th result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर्स के वेरिफिकेशन के बाद कल आ सकता है परीक्षा परिणाम
BY DIVAKAR KUMAR PANDAY..
बिहार बोर्ड के टॉरपर्स का वेरिफिकेशन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जाएगा। दरअसल बिहार बोर्ड टॉपर्स की कॉपियां दोबारा चेक करने के बाद अलग से टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है। इसलिए यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजे किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
मूल्यांकन में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए तीन स्तर पर कॉपियों की जांच की गई थी। परीक्षक द्वारा कॉपी जांचने के बाद उसके अंक को ओएमआर पर अन्य शिक्षक चढ़ा रहे हैं। इसके बाद कंप्यूटर पर अंकों की इंट्री की जा रही है। इससे तीन स्तर पर अंक देखे जा रहे हैं। हर दिन अंकों की सूची बोर्ड को भेजी जा रही है।
Comments
Post a Comment