Skip to main content

समाज में परिवर्तन लाने के लिए भारत की बेटी ने शिक्षा को बनाया अपना हथियार

 


                    BY  MY COLLEGE NOTIFIER


कहते है कि जिंदगी में कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,क्योंकि असफलता के बाद एक न एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमती है। कुछ ऐसी ही है मुंबई की 'आरती नाइक' की कहानी, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी दुःख देखे और झेले। लेकिन अपनी हिम्मत को कभी भी टूटने नहीं दिया।


आरती नाइक का जन्म मुंबई के स्लम मुलुंद गरीब परिवार में हुआ था,उन्हें बचपन से ही  हर छोटी - छोटी चीज़ों  के लिए संघर्ष करना पड़ता था। गरीबी के कारण उनकी ठीक तरह से पढ़ाई नहीं होने की वजह से आरती 10वीं में फेल हो गईं थी, क्योंकि उनके परिवार में भी कोई गाइड करने वाला नहीं था। आरती  आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत इस स्थिति में नहीं थी की उनको पढ़ा सके। लेकिन आरती ने हिम्मत नहीं हारी और मुंबई के चोल में रहने के बावजूद भी उन्होंने ज्वैलरी बनाने का काम शुरू किया। वो गले का नेकलेस बनाती थी, जिसे बेचकर वो रोज़ाना केवल 9 रुपए कमाती थी। इस तरह उन्होंने लगातार 3 साल तक इस काम को जारी रखा, क्योंकि वो आत्मनिर्भर बनना चाहती थी। इस दौरान आरती ने कई सालों तक मेहनत करने के साथ ही
अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी की ली।

इसी बीच आरती ने खुद का दाखिला यशवंतराव चौहान महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी के सोसियोलॉजी विभाग में करवा लिया। जहां से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर दी। कॉलेज की पढ़ाई करने के दौरान आरती ने कॉल सेंटर में पार्ट टाइम जॉब करनी भी शुरू कर दी थी, ताकि वो परिवार वालों की मदद कर सके। पढ़ाई करने के दरमियान आरती को ख्याल आया कि मेरी जैसी न जाने कितनी लड़कियां हैं जो स्लम में रहती हैं, जिन्हें भी अपनी पढ़ाई के लिए न जाने कितनी परेशानियां उठानी पड़ती होगी। तभी उन्होंने फैसला लिया कि कैसे भी करके दूसरी स्लम के लड़कियों की जिंदगी बदलनी है और उन्हें उस काबिल बनाना है जिसकी वो हकदार हैं। इसी प्रण के साथ उन्होंने 5 लड़कियों के साथ साल 2008 में 'सखी फोर गर्ल एजुकेशन' की शुरुआत की।

आरती को उस वक़्त काफी परेशानियों का अकेले ही सामना करना पड़ा, क्योंकि उस वक़्त उनके पास लड़कियों को पढ़ाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ ही उन्हें पैसों को लेकर भी काफी दिक्कतें आ रही थी, क्योंकि घर की हालत पहले से ही ख़राब थी और कोई मदद करने वाला भी नहीं था। जब आरती ने लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया, तब वो खुद भी पढ़ रही थी और उन्हें गाइड करने वाला कोई न था। आरती ने ऐसी बच्चियों पर ज्यादा ध्यान दिया जो बोलने में भी डरती थी।

हालांकि 3 महीने बाद बच्चों की संख्या बढ़ने लगी और लोग अपने बच्चों को आरती के पास भेजने लगे। आरती ने उस वक़्त खुद से इंटरनेट की मदद से बच्चियों को पढ़ाना शुरू किया, उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा देनी शुरू कर दी,ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सके और आगे चलकर उन्हें परेशानी न हो। आरती की मेहनत को देखते हुए लोगों ने उनकी मदद करनी शुरू कर दी और साथ ही प्रोत्साहन भी बढ़ाने लगे। इसके बाद Ashoka's Youth Venture की तरफ से मदद मिली, जिसके बाद आरती ने बच्चियों के लिए किताबें ख़रीदी , ताकि उन्हें बेहतरीन तरीके से पढ़ा सके। आरती आज अपने सेंटर पर एक अंग्रेजी की लाईब्रेरी भी चलाती हैं। इसके अलावा वो स्लम के बच्चों के घर तक भी किताबें पहुंचाती हैं। आरती चाहती हैं कि हरेक स्लम इलाके के बच्चे आत्मनिर्भर बन सके।

शिक्षा सभी बच्चों के  लिए सबसे जरूरी है, क्योंकि जब देश के बच्चे शिक्षित होंगे तो हमारा देश काफी तरक्की करेगा और नाम रोशन होगा। इसलिए आरती नाइक की तरह ही हम सभी को स्लम इलाकों के बच्चों के लिए उनकी पढ़ाई में हाथ बटाना चाहिए। कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करें और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें। "जब पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया"

Comments

Popular posts from this blog

Reliance launches e-commerce platform JioMart across several cities

           BY   DIVAKAR KUMAR PANDAY     Reliance has finally launched its e-commerce portal JioMart for several cities across India after running a pilot for limited pin codes in Mumbai, a move that is set to change the current positioning of the online grocery delivery service in India which is currently dominated by Bigbasket and Grofers. The service is live across Mumbai, Chennai, Kolkata, Hyderabad, Delhi, Bengaluru, Jaipur, Trivandrum and some tier II cities as well. During the pilot, JioMart was working with a WhatsApp business account. The JioMart website has listed essential grocery items as well as farm produce. The fruits and vegetables will be directly sourced from farmers that have collaborated with the brand. So technically, it would also compete with micro delivery platforms such as Swiggy’s Suprdaily, BBDaily and Milkbasket, and also farm to fork businesses including Ninjacart and Crofarm. The  platform ...

Nearly 2,000 e-contents uploaded to Magadh University website: VC

          BY  DIVAKAR KUMAR PANDAY. Ever since the introduction of online teaching in Magadh University in mid-April, nearly 2000 e-contents have been uploaded to the university website, says vice chancellor Prof Rajendra Prasad and fresh uploads are being made for the benefit of students. The good thing, according to the VC was that students of other universities too can benefit from the study material available on the MU website. The colleges too have been directed to provide links of their online teaching programmes on their respective websites. “Conceding that online teaching cannot be a substitute to classroom interactions,” the VC said that the university has to adapt itself to the post-covid realities. E-learning was here to stay post Covid as well in the form of supplement to class room teaching, said Prof Rajendra Prasad. Whereas the performance of PG departments and constituent colleges have been satisfactory in the field of online teaching, the s...

IIT Roorkee professor develops software to detect COVID19 in 5 second..

A professor at IIT-Roorkee has developed a software, which he claimed, can detect COVID-19 within five seconds. Kamal Jain IIT Roorkee’s Civil Engineering Department claimed that he took 40 days to develop the software, which will not only reduce time, but also testing costs drastically. At present, it takes about 24 to 48 hours to get COVID19 test results, and costs around Rs 4,500. The IIT professor also claimed that the new software will also reduce the risk of exposure to healthcare professionals. However, there has been no verification of his claim by any medical institution, including the Indian Council of Medical Research (ICMR). But, Kamal Jain is confident about his software, and has already filed a patent for the technique, and has also approached the ICMR for a endorsement. He claimed to have developed an AI-based database, which can analyze more than 60,000 X-ray scans, including those of COVID19, pneumonia and TB patients in about five seconds. In the pro...