Skip to main content

मेहनत और विश्वास ने दिए ऊँचे मुकाम,फुटपाथ से करोड़ों का व्यापारी बनने की दास्ताँ

 

 
                BY  MY COLLEGE NOTIFIER.


अक्सर लोग कहते हैं कि मेहनत का  फल मीठा होता है, देर से ही सही लेकिन हमें मिलता जरूर है, इसी कहावत को असल ज़िन्दगी में सच कर दिखाया जयपुर के  चांद बिहारी अग्रवाल ने। जिन्हे कभी परिवार के ख़ातिर  सड़कों पर पकौड़े बेचने पड़े थे, वहीं आज सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

जयपुर में पैदा हुए चांद बिहारी अग्रवाल का बचपन काफी मुसीबतों से भरा रहा ,उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता  को सट्टा खेलने की आदत थी और इसी सट्टेबाजी से उन्होंने पैसे भी कमाए, वो कहावत है कि भाग्य हमेशा एक जैसा नहीं रहता कब पलट जाए इसका अंदाज़ा भी नहीं होता। कुछ ऐसा ही हुआ चांद बिहारी के पिता के साथ भी, वो  सट्टेबाजी में सारे पैसे हार गए और घर की हालत बद से बतर हो गई। घर की हालत इतनी ज्यादा ख़राब हो गई कि चांद बिहारी स्कूल ही नहीं जा पाए और उनकी मां के कंधों पर पूरे घर का बोझ आ गिरा।



बचपन से ही चांद बिहारी जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना संजोय रहे थे, लेकिन घर की स्थिति को देखते हुए उन्हें अपने सपनों का गला दबाना पड़ा।  उन्हें चंद रुपए के लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ा। जयपुर में अपने पांच भाई-बहनों के साथ बड़े हुए चांद बिहारी ने घर की स्थिति को देखते हुए स्कूल जाने की बजाए अपनी मां का सहारा बनना ज्यादा बेहतर समझा। उन्होंने पैसे की तंगी की वजह से अपनी मां के साथ जयपुर की सड़कों पर पकौड़े बेचने शुरू कर दिए, वो रोज़ाना ठेले लगाकर पकौड़े बेचते ताकि उनके परिवार को दो वक़्त की रोटी नसीब हो सके, लेकिन इन सब में ‘स्कूल जाने का सपना, सपना ही रह गया, क्योंकि स्कूल में दाखिला करवाने के लिए उनके परिवार के पास पैसे नहीं थे। धीरे - धीरे पकौड़े बेचकर घर का यापन करने लगे। फिर चांद बिहारी लगभग 12 साल की उम्र में एक  साड़ी शॉप में काम करने लगे, जहां उन्हें 300 रु मंथली सैलरी मिलने लगी। इसके बाद उनके घर की हालत पहले के मुकाबले सुधरने लगी थी, लेकिन वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे थे।


कुछ समय बाद उनके बड़े भाई की शादी बिहार की राजधानी पटना में हो गई, और चांद बिहारी ने शादी में मिले गिफ्ट से 5,000 रुपए बचाए हुए पैसे से कुछ राजस्थानी  साड़ियां खरीद जयपुर से पटना की तरफ रूख किया, क्योंकि राजस्थानी साड़ियां महिलाओं को बेहद ही पसंद आती है। पटना पहुंचकर उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर पटना रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर ही अपनी दुकान शुरू कर दी। लेकिन तपती गर्मी में जमीन पर बैठकर ग्राहकों को बुलाकर उन्हें साड़ियां दिखाना आसान नहीं था,वो कई बार भूखे-प्यासे लोगों को साड़ियां दिखाने में लगे रहते। उस वक़्त पटना में राजस्थानी साड़ियां बेचने वाले वे अकेले थे,वे दुकानों पर जा-जाकर लोगों से अपनी साड़ियां खरीदने के लिए कहते ताकि उनकी कमाई ज्यादा हो सके। लेकिन अनजान शहर में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था,धीरे - धीरे पटना के लोगों को राजस्थानी साड़ियां पसंद आने लगी और ये देख उनका मनोबल बढ़ता चला गया। लगभग एक साल बाद उन्होंने एक दुकान किराए पर ले ली जिसके बाद उनका बिज़नेस अच्छा चलने लगा, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था।

 चांद बिहारी की ज़िन्दगी में एक के बाद एक दुःखो का पहाड़ टूटता ही जा रहा था, साड़ी का बिजनेस अच्छा चल ही रहा था कि एक दिन अचानक उनके दुकान पर चोरों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद मेहनत से खड़ा किया उनका बिज़नेस एक ही पल में तहस - नहस हो गया और एक बार फिर उसी राह पर खड़े हो गए, जहां से उन्होंने आगे बढ़ने की शुरुआत की थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने भाई की मदद से साड़ी का काम छोड़कर 
 आभूषण का काम शुरू कर दिया था। उन्होंने घूम-घूम कर  आभूषण बेचने शुरू कर दिए और भाई की मदद से और बचाए हुए कुछ पैसे से उन्होंने ज्वैलरी हाउस की नींव रखी। पहले तो इस बिज़नेस में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन मेहनत और संघर्ष के बल पर वो इस बिज़नेस में धीरे - धीरे आगे बढ़ते चले गए, हालांकि उनके लिए साड़ी के बाद आभूषण का  दुकान शुरू करना आसान नहीं था।

 पहले तो उनकी दुकान पर ग्राहक नहीं आए, लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनके  आभूषण को लोगों द्वारा पसंद किया जाने लगा, जिसके बाद चांद बिहारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर उन्होंने अपने हुनर के दम पर गोल्ड का कारोबार शुरु किया। अपनी क्वालिटी और भरोसे के दम पर उन्होंने अपना ये कारोबार अच्छे तरीके से जमा लिया, आज बिहार और आसपास के राज्यों में इनके कारोबार को हर कोई जानने लगा और इनके शोरुम की सलाना टर्नओवर 20 करोड़ रुपए से अधिक है।

 चांद बिहारी ने मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत अपनी छोटी सी दुकान को बड़ी कंपनी में तब्दील कर दिया, उनके परिवार वालों ने कभी सोचा भी नहीं था कि बिना स्कूली शिक्षा प्राप्त किए उनका बेटा परिवार का नाम रोशन करेगा।



Comments

Popular posts from this blog

FOUNDER OF INSTAGRAM KEVIN SYSTROM ..

        BY    DIVAKAR KUMAR PANDAY     Kevin Systrom  ( born  December 30, 1983) is an American computer programmer and entrepreneur. He co‑founded Instagram, the world's largest photo sharing website, along with Mike Krieger. ... Under  Systrom  as CEO, Instagram became a fast growing app, with 800 million monthly users as of September 2017. Kevin Systrom is the co-founder of the latest social networking buzz ‘Instagram’. Like most of the children, he too was much interested in video games and even developed different levels while playing the game ‘Doom 2’. Eventually, he cultivated an affinity towards programming and even as a student, he progressed as a programmer. He was capable enough to be selected for the ‘Mayfield Fellows Program’ and this enhanced his skills related to technology. He did a bachelor’s degree in management science and engineering, and embarked on a career which was to impact the social networkin...

IIT से IIM और फिर पहले प्रयास में IAS, प्रत्युष पांडे ने ऐसे तय किया निरंतर सफलताओं का सफर

                    BY   MY COLLEGE NOTIFIER केवल 24 साल की उम्र में नई दिल्ली के प्रत्युष पांडे ने इतना कुछ हासिल कर लिया है, जिसकी लोग केवल कल्पना ही करते रह जाते हैं. जहां ताउम्र लोग एक सफलता के लिए तरसते हैं वहीं प्रत्युष ने मात्र 24 साल की उम्र में अपने क्षेत्र के सबसे नामी संस्थानों में एडमिशन लेकर दिखा दिया कि कुछ लोग केवल सफल होने के लिए ही बने होते हैं. हालांकि इसके पीछे उनकी सालों की तपस्या और कड़ी मेहनत होती है फिर भी साल दर साल यूं सफल होते जाना आसान नहीं होता. प्रत्युष ने कानपुर आईआईटी से ग्रेजुएशन किया है और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए. दोनों ही संस्थान अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम माने जाते हैं. इसके बाद जिस साल प्रत्युष का पीजी पूरा हुआ उसी साल उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा भी पास की. यही नहीं वे 21वीं रैंक के साथ टॉपर्स की सूची में भी शामिल हुए. मार्च 2019 में उन्होंने एमबीए किया और इसी साल बने आईएएस. कड़ी मेहनत और धैर्य के अलावा आइये जानते हैं क्या रहे प्रत्युष के सक्सेज टूल. सही रास्ता चुनने के...

ZHANG YIMING Biography

BY    DIVAKAR KUMAR PANDAY        ABOUT ZHANG YIMING     Chinese businessman who developed the video sharing platform TikTok and the news aggregator Toutiao with his company ByteDance. He became the 9th wealthiest person in China with a net worth of $13 billion as of 2019. The widespread popularity of TikTok has not just created a new generation of social media stars, it's also created a social media billionaire. Zhang Yiming, the 35-year-old software engineer who founded the app's parent company, now has a net worth of $16.2 billion, Forbes     estimates. Despite being the 13th-wealthiest person in China as ranked , Zhang is extremely private and little is known about his personal life. Zhang was born in 1983 in China's Fujian province, according to the Bloom   Billionaires berg    Index. Zhang's parents worked as civil servants,    reported. His name is based on a Chinese proverb...